Maharajganj

MAHARAJGANJ : चौक नगर पंचायत ने मनाया स्थापना दिवस, विकास और स्वच्छता का लिया संकल्प

 
 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : नगर पंचायत चौक ने शुक्रवार को अपने पांचवें स्थापना दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया। नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित इस समारोह में अध्यक्ष संगीता देवी और सभासदों ने केक काटकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर नगर पंचायत को मिले ऐतिहासिक दर्जे का स्मरण किया गया। अध्यक्ष ने इसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार की महत्वपूर्ण पहल का परिणाम बताया। अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय मद्धेशिया ने नगर के विकास और स्वच्छता को प्राथमिकता देने का वादा किया। उन्होंने नगर की हर गली में प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। बड़े बाबू रमेश चंद ने विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाईं, जिसमें दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण, गौशाला और एमआरएफ सेंटर के प्रगतिशील कार्य शामिल हैं। उन्होंने रैन बसेरा, कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था की जानकारी दी। कार्यक्रम में नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया गया। सभासद पप्पू वर्मा ने चौक नगर पंचायत को सफाई के मामले में उत्तर प्रदेश के लिए मिशाल बताया। इस अवसर पर अन्य सभासदों सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। अध्यक्ष ने नगरवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील